हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 23 मई 2025*
आज जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया द्वारा विकासखंड सम्भल के ग्राम अट्टा अतौरा स्थित संतोष पुरी आश्रम जाकर ब्रह्मलीन श्री महंत दुखहरण पुरी जी महाराज की सिद्ध समाधि एवं मंगल पुरी जी महाराज तथा संतोष पुरी जी महाराज जी की सिद्ध समाधियों के दर्शन किए तथा अट्टेश्वर महादेव के दर्शन किए तथा आश्रम में विकासखंड द्वारा तैयार करायी गयी गौशाला को भी देखा तथा गौ माताओं को जिलाधिकारी द्वारा गुड़ भी खिलाया गया तथा आश्रम के पास स्थित मार्ग को लेकर संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा संतोष क्षेत्रीय कृषक राष्ट्रीय इन्टर कॉलेज अट्टा अतौरा का निरीक्षण भी किया । संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सम्भल वंदना मिश्रा, कर्ण पुरी जी महाराज, अंनतपुरी जी महाराज एवं खंड विकास अधिकारी सम्भल प्रेम पाल एवं संतोष क्षेत्रीय कृषक राष्ट्रीय इन्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।