प्रयागराज में पहली बार होगी भारतीय वायुसेना की परेड
वायुसेना की 91 वीं वर्षगांठ के मौके पर होगी परेड
एरियल डिस्प्ले यानी एयर शो भी संगम क्षेत्र में होगा
एयर शो में वायुसेना के लगभग 100 विमान हिस्सा लेंगे
मिग-21 का आखिरी शो भी देखने को मिलेगा
8 अक्टूबर आयोजित होने वाली है परेड
6 अक्टूबर को फुल ड्रेस रिहर्सल किया जाएगा
पूरे संगम क्षेत्र को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया