हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
सम्भल ( बहजोई) 19 नवंबर 2024
आज कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डाॅ. राजेन्द्र पैंसिया की अध्यक्षता में विश्व शौचालय दिवस को लेकर बैठक का आयोजन किया गया।
फेज 1 एवं फेज 2 के अन्तर्गत बनने वाले शौचालय के विषय में जानकारी दी गयी। शौचालय को साफ़ एवं स्वच्छ रखने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया तथा सार्वजनिक शौचालयों को केयर टेकर के माध्यम से साफ एवं स्वच्छ रखने के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया। शौचालयों ने दिखाया कि इसके माध्यम से काफी परिवर्तन हो सकता है तथा बहुत सी बीमारियों से दूर रहा जा सकता है। ग्राम पंचायतों को स्वच्छ रखने के लिए भी निर्देशित किया गया। समस्त आर.आर. सी सेंटर को संचालित करने के लिए तथा कचरा के सुरक्षित निपटान को लेकर संबंधित को निर्देशित किया।
स्वच्छ भारत मिशन( ग्रामीण) फेज 2 के अन्तर्गत व्यक्तिगत शौचालय हेतु स्वीकृति पत्र भी मुख्य विकास अधिकारी द्वारा लाभार्थियों को वितरित किए गए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चंदौसी नीतू रानी, उप जिलाधिकारी गुन्नौर आनंद कटारिया,क्षेत्राधिकारी बहजोई दीपक तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी उपेंद्र कुमार पांडे एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी तथा ग्राम प्रधान आदि उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।