हम भारती न्यूज़
संवाददाता मोहम्मद अशरफ जिला ब्यूरो चीफ सारण बिहार
अमनौर के हुस्सेपुर मध्य विद्यालय संकुल में मशाल खेल स्पर्धा सम्पन्न
जिले के अमनौर के हुस्सेपुर मध्य विद्यालय में 22 मई से शुरू हुए तीन दिवसीय खेल स्पर्धा में संकुल के तीन विद्यालय क्रमशः मध्य विद्यालय हुस्सेपुर, कन्या मध्य विद्यालय गनौरा पूरबटोला तथा मध्य विद्यालय गनौरा डबरापार के चयनित छात्र छात्राएं शामिल हुए। शिक्षा विभाग के निर्देश पर तीन दिवसीय कबड्डी, फुटबॉल, एथलेटिक्स तथा साईकिल दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कन्या म वि गनौरा पूरबटोला विद्यालय से क्रिकेट प्रतियोगिता में एक लड़का तथा दो लड़कियां चुनी गई। साईकिलिंग में एक लड़का तथा 600मीटर रेस प्रतियोगिता में निशा कुमारी चुनी गई तो वहीं नरगिस प्रवीण चयनित हुई ।म वि गनौरा डबरापार से 600मीटर दौड़ स्पर्धा में सन्नी, अंजली तथा अनुप्रिया चुनी गई तथा कबड्डी स्पर्धा में 7 लड़के व तीन लड़कियां चुनी गई।हुस्सेपुर म वि से कबड्डी में दो, साईकिलिंग में 6 तथा फुटबॉल स्पर्धा में 7 बच्चे चुने गए। विभिन्न खेल स्पर्धाओं में जीते हुए छात्र छात्राओं को विद्यालय संकुल स्तर पर मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा
इस अवसर पर संकुल समन्वयक, खेल शिक्षकों के अलावा अनेक शिक्षक गण मौजूद थे।