हम भारती न्यूज़
मंडल ब्यूरो चीफ राजेश्वर सिंह
संभल से खास खबर
कलक्ट्रेट परिसर में स्वयं सहायता समूह के द्वारा खोला गया माँ अन्नपूर्णा प्रेरणा कैंटीन*
गणेश स्वयं सहायता समूह पाठकपुर द्वारा खोला गया कैंटीन
जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा फीता काटकर माँ अन्नपूर्णा प्रेरणा कैंटीन का किया शुभारम्भ
कलक्ट्रेट परिसर में गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों को कैंटीन में सस्ती दरों पर मिलेगा शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन।
इस प्रकार के कार्यों से स्वयं सहायता समूह होंगे आर्थिक सशक्त... जिलाधिकारी
सम्भल ( बहजोई) 10 जून 2025
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों की दीदियों को आर्थिक सशक्त बनाने के लिए जिलाधिकारी के प्रयास से आज कलक्ट्रेट परिसर में माँ अन्नपूर्णा प्रेरणा कैंटीन खोला गया है। जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट द्वारा कैंटीन का फीता काट कर एवं हवन करते हुए एवं नारियल फोड़ कर कैंटीन का शुभारम्भ किया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि कैंटीन के अन्तर्गत शुद्ध भोजन मिले तथा प्लास्टिक का प्रयोग न हो वह प्रतिबंधित रहे। माँ अन्नपूर्णा प्रेरणा कैंटीन के अन्तर्गत कलक्ट्रेट परिसर में आने वाले गरीबी रेखा से नीचे आने वाले लोगों को सस्ती दरों पर शुद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, उपायुक्त एन आर एल एम ज्ञान सिंह, सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग राम गोपाल बंसल एवं खंड विकास अधिकारी बहजोई ओमवीर सिंह एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
जारी जिला सूचना कार्यालय सम्भल।